तेज हवाओं और बारिश से लू के हालात खत्म, इन जिलों में बूंदाबांदी की चेतावनी

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, लखनऊ: तेज हवाओं और बारिश से यूपी में लू के हालात खत्म हो गए हैं। वहीं 65 जिलों में बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के पूर्वी इलाकों में भी कहीं-कहीं 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं देखने को मिली। बुंदेलखंड क्षेत्र में भी  तेज हवाओं संग बूंदाबांदी से पारे में गिरावट आई और लू से राहत मिली।

उत्तर प्रदेश के तराई और पूर्वी इलाकों में झोंकेदार हवाओं के साथ बूंदाबांदी का दौर जारी है। वहीं पूर्वा हवाओं के जोर और बूंदाबांदी के असर से शुक्रवार से बुंदेलखंड समेत पूरे उत्तर प्रदेश में लू के हालात से फिलहाल कुछ दिन के लिए राहत की संभावना है।

बारिश की वजह से प्रदेश के पूर्वी और तराई हिस्से में दिन के तापमान में 7 से 9 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली।  गोरखपुर में तो दिन का पारा 9.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। बृहस्पतिवार को यहां प्रदेश में सबसे कम  28.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

बृहस्पतिवार को दिल्ली एनसीआर से सटे जिलों नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत समेट अनेक इलाकों  में तेज रफ्तार से तूफानी हवाएं चलीं। तूफान की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पेड़ उखड़ गए।

झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना

मौसम विभाग ने शनिवार को यूपी  के 65 से ज्यादा जिलों में तेज रफ्तार हवाएं चलने और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है। इन इलाकों में कहीं कहीं वज्रपात की चेतावनी के साथ ही 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अरब सागर में बने कम दबाव क्षेत्र के उत्तर की ओर बढ़ने से शनिवार से उत्तर प्रदेश के तराई और पूर्वी हिस्से में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी के आसार हैं। उन्होंने बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश में मॉनसून के समय से पहले आने का पूर्वानुमान है।

इन जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours