पुलिस ने लूट की दो घटनाओं का किया खुलासा, लखनऊ के 5 शातिर गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, बाराबंकी: लखनऊ एयरपोर्ट से बिठाकर रास्ते में यात्री से लूटपाट की दूसरी घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया। हालांकि दावा है कि इन्ही बदमाशों ने एक सप्ताह पूर्व हुई इसी तरह की लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने लूटा गया सामान व नकदी बरामद करने के साथ ही लखनऊ के पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है।

स्वाट, सर्विलांस टीम, थाना कोतवाली नगर व जहांगीराबाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान सुदेश यादव पुत्र संतोष यादव व सुमित वर्मा पुत्र स्व. चन्द्रेश दोनों निवासी सरायशेख, नितिन यादव पुत्र बब्लू यादव निवासी कुम्हारन का पुरवा तीनों निवासी थाना बीबीडी लखनऊ, अभिषेक ठाकुर पुत्र स्व. रिंकू सिंह निवासी मौलवी खेड़ा थाना पीजीआई लखनऊ, हिमाचल चौहान पुत्र राजेश निवासी भलउ चन्देरी थाना घोसी मऊ को गिरफ्तार किया।

इनके पास से चार स्मार्टफोन, एक चांदी जैसा ब्रेसलेट, एक ब्लूटूथ, लूट में प्रयोग की गई टाटा नेक्सन कार 2 अवैध तमंचा, 2 ज़िंदा कारतूस, 10,100 नकद बरामद हुआ। पहली घटना 2 जून की रात हुई थी, जब सुबोध कुमार राय नामक व्यक्ति को अवध बस स्टॉप से वाहन में बैठाकर बदमाशों ने लूट लिया। इनसे 600 नकद और 7401 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए गए।

दूसरी घटना 7 जून को घटी, जिसमें जीत कुमार नामक युवक को लखनऊ एयरपोर्ट से चारबाग और फिर निजी गाड़ी में बस्ती ले जाने के नाम पर बैठाया गया। रास्ते में उससे गाली-गलौज, मारपीट कर 10,000 ऑनलाइन, 2 मोबाइल, चांदी का ब्रेसलेट और ब्लूटूथ लूट लिया गया।

पकड़े गए बदमाश किराए पर कार लेकर देर रात चारबाग, कमता से दूरदराज जाने वाले यात्रियों को बैठाते थे। सुनसान रास्तों में उन्हें धमका कर मोबाइल, नकदी और डिजिटल पेमेंट के माध्यम से रुपये ठगते, उन्हे लूटपाट के बाद पीड़ितों को बीच रास्ते में उतार देते थे। इस गिरोह का एक और सदस्य शिवम यादव पुत्र चन्द्रिका प्रसाद उर्फ छोटे निवासी सरायशेख, अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours