
खबर रफ़्तार, बरेली: फरियादियों की शिकायतों का अनुसना करने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टरों पर एसएसपी अनुराग आर्य का बड़ा एक्शन सामने आया है। एसएसपी ने एक झटके में 12 इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर कर दिए। दो इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया और दो को लाइनहाजिर। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मच गई। पुलिस विभाग में ये फेरबदल और कार्रवाई, जिले की पुलिसिंग व्यवथा को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के तौर पर देखी जा रही है। माना जा रहा है कि इससे पुलिस की कार्यशैली में और सुधार देखने को मिलेंगे।
एसएसपी अनुराग आर्य ने सिरौली के इंस्पेक्टर रामरतन और भुता थाने के इंस्पेक्टर भारत सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर क्राइम प्रदीप कुमार चतुर्वेदी और सुभाषनगर के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया है।
इज्जतनगर में इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार को हटाकर भुता थाने का प्रभारी बनाया है। मदन मोहन चतुर्वेदी को साइबर थाने से हटाकर एएचटी का इंचार्ज बनाया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफेकिंग में तैनात इंस्पेक्टर जगत सिंह को सिरौली का प्रभारी बनाया है। चंद्रप्रकाश शुक्ला को बिथरी चैनपुर भेजा गया। बिथरी से अभिषेक कुमार को हटाकर सीबीगंज थाना की जिम्मेदारी दी है।
सीबीगंज में तैनात रहे सुरेश चंद्र गौतम को किला और किला से राजेश कुमार को शेरगढ़ भेजा है। आशुतोष द्विवेदी को शेरगढ़ से देवरनियां थाना और, देवरनिया से दिनेश कुमार शर्मा को साइबर थाने भेजा गया। अरुण कुमार श्रीवास्तव को पुलिस लाइंस से सुभाषनगर थाने भेजा है। भमौरा में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम राजकुमार शर्मा को अब वहीं का भाना प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह को फतेहगंज पश्चिमी में इंस्पेक्टर क्राइम की जिम्मेदारी दी है। प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को इंस्पेक्टर क्राइम फतेहगंज पश्चिमी से रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है।
+ There are no comments
Add yours