
खबर रफ़्तार, नोएडा: उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 12 में एक शख्स से चेन स्नेचिंग की वारदात हुई है। जहां सड़क किनारे मोमोज खा रहे युवक की सोने की चेन बदमाशों ने झपट ली और फिर तेज रफ्तार में बाइक से फरार हो गए। इस दौरान यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना के बाद पीड़ित ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे बाइक पर सवार होकर आसानी से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
मोमोज खा रहे शख्स के गले से चोर ने खींची चेन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना 19 मार्च 2025 की रात करीब 10:30 बजे की है। नोएडा सेक्टर 12 के क्यू ब्लॉक मार्केट में स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स के पास कुछ लोग सड़क किनारे एक दुकान पर मोमोज खा रहे थे। तभी 2 बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे। इनमें से एक बदमाश ने तेजी से हाथ बढ़ाकर पीड़ित के गले से सोने की चेन झपट ली और दोनों बदमाश जल्दी से बाइक पर बैठकर फरार हो गए।
+ There are no comments
Add yours