
खबर रफ़्तार, लखीमपुर: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर जिले के काकोरी में 2 दिन पहले 2 दोस्तों की हत्या का मामला सामने आया , जो इलाके में दहशत का कारण बना हुआ है। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है और बताया है कि इस घटना को एक सिपाही ने अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, सिपाही ने अपनी पत्नी के प्रेमी मनोज को फोन करवाकर बुलाया था। जब मनोज अपने दोस्त रोहित के साथ मिलकर लौट रहा था, तब सिपाही ने रास्ते में चापड़ से मनोज पर 20 बार वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद, रोहित की भी हत्या कर दी गई।
लखीमपुर डबल मर्डर का खुलासा!
मिली जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात नगवा पुल के पास 2 युवकों की लाश मिली थी। सिपाही को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का शक था, इसलिए उसने पहले से ही हत्या की योजना बनाई थी। उसने अपनी पत्नी से मनोज को बुलाने के लिए कहा था। जब मनोज और रोहित वहां पहुंचे, तब सिपाही ने उन पर हमला किया।
सिपाही ने पत्नी के प्रेमी और उसके दोस्त का किया था कत्ल
सूत्रों के अनुसार, मनोज पर सिपाही ने 18 से 20 बार वार किए, जबकि रोहित की गर्दन पर केवल एक बार वार किया गया। इस घटना में सिपाही की पत्नी की उंगली भी बीच-बचाव करते समय चापड़ से कट गई। वारदात के बाद सिपाही महेंद्र कुमार मौके से भाग गया, लेकिन पुलिस ने उसकी मोबाइल डिटेल खंगालकर उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद, पुलिस ने सिपाही की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने पूरी सच्चाई कबूल कर ली। इस हत्याकांड ने इलाके में भय का माहौल बना दिया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
+ There are no comments
Add yours