ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: मुखानी थाना निवासी एक किशोरी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने और ब्लैकमेलिंग कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पूरे मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके पति भारतीय सेवा में है. मेरी बेटी एक स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा है. करीब डेढ़ साल पहले लालडांठ निवासी युवक ने उससे दोस्ती की. जब वह घर पर नहीं थी तो युवक उनके घर आ गया और उसकी बेटी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिए. उसकी अश्लील फोटो वीडियो भी बना ली.
महिला का आरोप है कि तब से युवक उसकी बेटी को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बना रहा है. बेटी की तबीयत खराब होने पर जब महिला ने बेटी से पूछा तो उसने सारी बात बता दी. बेटी ने बताया कि आरोपी युवक के साथ-साथ उसका दोस्त भी उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. यहां तक कि दोनों मिलकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसके साथ मारपीट भी करते हैं. कई बार दूसरे युवक ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की. दोनों ने उसको प्रताड़ित किया और उसका वीडियो भी बनाया. पीड़िता ने जब अपने साथ घटी घटना अपनी मां को बताई तो इसके बाद मां ने पूरे मामले में मुखानी पुलिस में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
मुखानी थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि दो युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है. दोनों अभी फरार चल रहे हैं. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
+ There are no comments
Add yours