ख़बर रफ़्तार, लक्सर: जीआरपी ने एक युवक को मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. रेलवे स्टेशन पर एक युवक संदिग्ध व्यवस्था में खड़ा दिखाई दिया. युवक ने जीआरपी को देखकर छिपने का प्रयास किया. शक होने पर पकड़कर तलाशी ली गई तो उनके पास से 4.64 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई.
थाने लाकर पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम शुभम गुप्ता पुत्र मुकेश गुप्ता निवासी अग्रवाल कॉलोनी लक्सर बताया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी चोरी और लूट जैसी कई आपराधिक वारदातों में वांछित था.
+ There are no comments
Add yours