ख़बर रफ़्तार, किच्छा: उधम सिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली क्षेत्र में स्थित पीडब्ल्यूडी के पास एक घर में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतका नशे की आदी बताई जा रही है.वे यहां ये किराए के कमरे पर अपनी छोटी बहन एवं भांजी के साथ रहती थी.
किच्छा कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के निकट हाथीखाना में किराए के घर में रहने वाली पिंकी का शव उसके कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पिंकी लम्बे समय से नशे की आदी थी. मृतका की मां आशा पहले से कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थी जिसके कारण आशा अपने पति कुलदीप से अलग होकर अपनी तीन बेटियों के साथ रहने लगी थी.
पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों चलेगा पता
बताया गया कि यूपी की मेरठ पुलिस ने कुछ समय पूर्व मृतका की मां और उसकी बहन को ठगी के मामले में गिरफ्तारी किया था. जिसके बाद वो दोनों जेल मे हैं. पिंकी तब से अपनी बहन रिंकी और भांजी के साथ किराए के घर में रह रही थी. पिंकी की मौत के बाद पुलिस ने पिंकी का शव परिजनों को सौंप दिया.सितारगंज सीओ बहादुर सिंह चौधरी ने बताया कि युवती का शव मिलने की सूचना पर किच्छा कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने कहा कि मृतका के शरीर पर कोई निशान नहीं मिला है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा.
+ There are no comments
Add yours