सिल्ट ठेकेदार नईम उर्फ नईमुद्दीन गिरफ्तार…दूसरे गुनहगारों तक भी पहुंचेगी जांच कमेटी

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, बरेली: बारादरी क्षेत्र में बीते गुरुवार को नगर निगम कर्मचारियों की लापरवाही से सब्जी विक्रेता सुनील कुमार की सिल्ट के नीचे दबकर हुई मौत मामले में पुलिस ने शनिवार को बदायूं के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के मोहल्ला कुम्हरान निवासी ठेकेदार नईम उर्फ नईमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ठेकेदार से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ठेकेदार के साथ और कौन कर्मचारी सिल्ट गिराने में शामिल थे। उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है।

थाना क्षेत्र के सतीपुर रोड मौर्य शांति नगर निवासी सब्जी विक्रेता सुनील कुमार (45) सतीपुर रोड के ककरइया कब्रिस्तान के सामने गुरुवार दोपहर पेड़ की छांव में लेटे थे। इसी बीच उन्हें नींद आ गई और वह सो गए। परिजन खोजते हुए उनके पास पहुंचे। आरोप है कि जहां पर सुनील सो रहे थे वहीं पर नगर निगम के ठेकेदार नईम सफाई कर्मचारियों के साथ टैक्टर-ट्राली में सिल्ट भर कर लाये और गिराकर चले गई। लापरवाही से सिल्ट गिराने से सुनील उसी में दब गए। परिवार के लोगों ने अन्य लोगों की मदद से किसी तरह से उन्हें सिल्ट से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सुनील के पिता गिरवर सिंह प्रजापति ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुनील की मौत दम घुटने से होने की पुष्टि हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सुनील के गले से लेकर नाक तक सिल्ट भरा हुआ पाया गया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपी की ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए। बारादरी पुलिस ने ठेकेदार नईम को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपी ठेकेदार मृतक सब्जी विक्रेता के परिवार वालों पर समझौते का दबाव बना रहा था। गिरफ्तार आरोपी ठेकेदार से पूछताछ करके लापरवाही करने वाले अन्य कर्मचारियों के बारे में जानकारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूछताछ में अन्य कर्मचारियों की लापरवाही सामने आती है तो उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

सब्जी विक्रेता के गुनहगारों के तक पहुंचेगी कमेटी

नगर निगम ने नाले की सिल्ट में दबकर मरे सब्जी विक्रेता की मौत के मामले में ठेकेदार और कर्मचारियों की लापरवाही की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। जो एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी। जांच में नाला सफाई अभियान में लगी टीम, मॉनीटरिंग अफसर, संबंधित सफाई निरीक्षक, सफाई नायक और एजेंसी द्वारा लगाए गए कर्मचारियों से बिंदुवार पूछताछ की जा रही है। टीम सोमवार को मौके पर भी जाकर देखेगी और कई अफसरों से पूछताछ भी करेगी।

नगर आयुक्त के निर्देश के बाद जांच कमेटी हुई सक्रिय
सतीपुर रोड पर कब्रिस्तान के पास सुनील प्रजापति ठेले से फेरी लगाकर सब्जी बेचता थे। वह बृहस्पतिवार को पेड़ के नीचे सो रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान नगर निगम की टीम ट्रॉली में नाला सफाई का मलबा और सिल्ट लेकर पहुंची और लापरवाही से उड़ेल कर चली गई। सिल्ट और मलबे में दबने से सुनील की मौत हो गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। इसमें उप नगर आयुक्त पूजा त्रिपाठी और मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी को जांच सौपी गई। अब जांच कमेटी नाला सफाई में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों से हकीकत जानने में जुट गई है। नगर आयुक्त ने बताया कि जांच कमेटी को सभी पहलुओं पर जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours