ख़बर रफ़्तार, भोपा/मुजफ्फरनगर: विवाहिता बोली कि वह कई वर्षों से प्रेमी से प्यार करती है, घरवालों ने उसकी बगैर मर्जी के निकाह कर दिया था, अब पति से तलाक लेने के बाद ही प्रेमी से शादी करेगी। पंचायत में प्रेमी ने भी विवाहिता के तलाक लेने के बाद शादी करने पर सहमती जताई। जिसके बाद दोनों पक्षों लोग थाने में समझौता देकर अपने अपने घरों को लौट गए।
दूसरे युवक से प्यार करती थी युवती
विवाहिता का कहना है निकाह से पहले ही वह गांव में ही दूसरे सम्प्रदाय के युवक से प्रेम करती है। स्वजन ने उसकी मर्जी के खिलाफ निकाह कराया था। सात माह पहले वह अपने पति को छोड़कर मायके में आकर रहने लगी है और अब वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है। लेकिन उसका प्रेमी शादी करने से इनकार कर रहा है और वह तीन माह की गर्भवती भी है।
बुधवार को पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने बुलाया, जहां पर गणमान्य लोगों के साथ दोनों पक्षों की पंचायत शुरू हो गई। विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ ही शादी करने की इच्छा जताई और बोली कि वह अपने पति से तलाक लेकर ही प्रेमी से शादी करेगी। उनके पति ने बकरीद के बाद तलाक देने को बोला है।
Read Also:- नोएडा में बिल्डरों की संपत्ति होगी जब्त, बोर्ड में लाया जाएगा प्रस्ताव; तैयारी पूरी
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के लोग थाने आए थे तथा आपस में समझौता कर चले गए।
+ There are no comments
Add yours