44 डिग्री का टॉर्चर झेल रहे दिल्ली वाले, अभी और बढ़ेगा तापमान; मौसम विभाग ने बताया अगले 5 दिनों का हाल

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी की कहर जारी है। लगातार बढ़ रही गर्माहट के बीच दिन के बाद अब सुबह का पारा भी तेजी से बढ़ रहा है।

दिन में पारा 44 डिग्री के आस पास रह रहा है। बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। यह इस सीजन में अभी तक का सबसे ज्यादा तापमान है। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने और कहीं कहीं लू चलने धूप का पूर्वानुमान जारी किया है।

IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि अगले 5 दिनों में तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ने की उम्मीद है। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हीटवेव चलने का भी अलर्ट है। जिसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलने की कोई आसार नहीं है। कमोबेश हर रोज ही आकाश साफ रहेगा। चिलचिलाती धूप परेशान करेगी तो लू भी हालत खराब करेगी।

‘खराब श्रेणी’ में पहुंचा  दिल्ली का AQI

भीषण गर्मी के साथ-साथ दिल्लीवालों के लिए ये गर्मी सांसों पर भी भारी पड़ रही है।  दिल्ली की हवा फिर से जहरीली हो गई है। बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 202 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

यह भी पढ़ें:- प्यार के लिए मुजफ्फनगर थाने में पंचायत, पत्नी ने सुनाया ऐसा फैसला कि सब हो रह गए हैरान

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours