7.8 C
London
Saturday, October 5, 2024
spot_img

टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर बड़ा हादसा, फेल हुआ रोडवेज बस का स्टेरिंग, मची चीख पुकार

ख़बर रफ़्तार, चंपावत: पिथौरागढ़- टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को रोडवेज की एक बस का स्टेरिंग फेल हो गया. बस की स्टेरिंग फेल होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. गनीमत रहे कि चालक ने बस को चट्टान से टकरा दिया. जिससे सभी यात्रियों की जान बच गई, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बस पिथौरागढ़ से बरेली जा रही थी. जिसमें 33 यात्री बैठे हुए थे. बस का स्टेरिंग फेल होते ही बस के चालक ने बस को पहाड़ी से टकरा दिया.

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चम्पावत से 53 किलोमीटर दूर सूखीढांग के पास शनिवार करीब 12 बजे रोडवेज की पिथौरागढ़ डिपो की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. चालक के मुताबिक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया. जिस वजह से बस अनियंत्रित हो गई. चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ी की ओर टकरा कर बड़ा हादसा होने से बचा दिया. पहाड़ी के पास मलबे से बस के टकराने से यात्री सुरक्षित बच गए. इस दुर्घटना की वजह से कुछ देर हाईवे पर जाम लग गया.

बाद में बस को हटा कर एनएच को आवाजाही के लिए सुचारू की गई. महाप्रबंधक पवन मेहरा ने बताया बस के यात्रियों को रोडवेज की दूसरी बस के जरिए बरेली के लिए रवाना किया गया. दो दिन पहले भी पिथौरागढ़ डिपो की दिल्ली जा रही एक बस लोहाघाट के पास देवराड़ी बैंड में फेन वेल्ट की खराबी से 3 घंटे तक खड़ी रही. आए दिन रोडवेज बसों के खराब होने और तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here