ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नियां अक्सर पति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराती हैं. लेकिन इस बार मामला अलग है. यहां पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक पति ने पुलिस में पत्नी के खिलाफ तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने पति के तहरीर पर पत्नी और उसके सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है
हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना गौजाजाली क्षेत्र के चौधरी कॉलोनी निवासी युवक ने बनभूलपुरा थाने में अपनी पत्नी और सास के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं. युवक के अनुसार उसकी पत्नी उसे अक्सर मारती-पीटती है. युवक ने पुलिस से पत्नी की प्रताड़ना से बचाने की गुहार लगाई हैं. युवक ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि वह तिकोनिया मोड़ स्थित अपने पिता के मोबाइल की दुकान पर था. इसी बीच दुकान पर पहुंची पत्नी मारपीट करने लगी. पत्नी की पिटाई से वह घायल हो गया.
पत्नी से प्रताड़ित पति ने अपना मेडिकल कराया और थाने पहुंचा तो गेट के बाहर पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर फिर पीट दिया. युवक का आरोप है कि पिता के मकान पर कब्जा करने की साजिश और रुपये हड़पने के लिए यह घटना की जा रही है. पुलिस ने युवक की तहरीर पर पत्नी और के खिलाफ मारपीट करने, धमकी देने और अपमानित करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पति के तहरीर पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है, जल्द कार्रवाई की जाएगी.
+ There are no comments
Add yours