ऑनलाइन सूट-साड़ी बेचने के नाम पर महिला से 1 लाख 27 हजार रुपये की ठगी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: साइबर फ्रॉड के बाद अब ऑनलाइन खरीदारी के नाम पर इन दिनों तेजी से धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला हल्द्वानी से सामने आया है, जहां सूट साड़ी बेचने के नाम पर एक महिला से एक लाख 27 हजार रुपये की ठगी कर ली गई. जिसके बाद पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल तेज कर दी है.

ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए पुलिस द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, उसके बावजूद भी लोग ऑनलाइन और सस्ते के चक्कर में अपना जमापूंजी गंवा रहे हैं. मुखानी के रतनपुर स्थित एक कारोबारी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

पीड़िता ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से एक कंपनी के जरिये सूरत की एक कंपनी को साड़ी और सूट का ऑर्डर दिया था. ऑर्डर के समय जिस व्यक्ति से संपर्क हुआ था उसने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया. सूट-साड़ी बेचने की एवज में सूरत की कंपनी के खाते में 1.27 लाख रुपये डलवाए गए. लेकिन कंपनी ने साड़ी और सूट की डिलीवरी नहीं की.

जब पीड़ित परिवार ने कंपनी के दिए गए नंबर पर संपर्क किया गया तो नंबर बंद आ रहा है. पीड़ित ने बताया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. पूरे मामले में पीड़ित ने मुखानी थाने में कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर कंपनी के खिलाफ गुमराह कर पैसे हड़पने की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

इन दिनों सोशल मीडिया पर सूट-साड़ी जैसे कपड़ों पर भारी डिस्काउंट के नाम पर जमकर ठगी की जा रही है. इन ठग समूहों का मुख्य टारगेट महिलाएं होती हैं. इसलिए महिलाओं को आकर्षित करने के लिए ये ना सिर्फ फर्जी वेबसाइट बनाते हैं, बल्कि ऑफर्स और होलसेल के नाम पर पहले अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराते हैं. फिर नंबर बंद कर गायब हो जाते हैं. इसी तरह से ठगी का ये खेल जमकर खेला जा रहा है. ऐसे में जरूरी है कि आम जनता सावधान रहे और ऐसे किसी भी तरह के लुभावने ऑफर्स से बचें जो आपकी मेहनत की कमाई और जमा पूंजी को बर्बाद कर दे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours