ईंट से कूंचकर महिला की हत्या, घर के पीछे खंडहर में पड़ा मिला शव |

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, कानपुर: चौबेपुर कस्बे में रविवार देर रात पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े व मारपीट के बाद सुबह पत्नी का रक्त रंजिश शव घर के पीछे खंडहर में पड़ा मिला। सूचना पर डीसीपी पश्चिम समेत अन्य  पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल के दौरान प्रथम दृष्टया पति द्वारा पत्नी की हत्या कर शव खंडहर में फेंके जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मालूम हो कि कस्बा निवासी संजय शर्मा क्षेत्र स्थित एक ढाबे में काम करता है। वह कस्बा स्थित एक  मकान में किराये पर रहता है। सोमवार सुबह संजय की पत्नी बीनू  (35) का रक्त रंजित शव घर के पीछे खंडहर में पड़ा देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।जिसके बाद डीसीपी पश्चिम विजेंद्र सिंह व एसीपी बिल्हौर भी थोड़ी ही देर मे घटनास्थल पर पहुंच गये। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच साक्ष्य एकत्र किए।

डीसीपी  ने बताया कि परिजनों से की गई बातचीत में पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा व मारपीट होने की बात सामने आई है। घर की छत पर मिले खून व ईंट आदि से आशंका है कि महिला की हत्या कर शव को घर के पीछे खंडहर मे फेंका गया है। घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका की मां लक्ष्मी की ओर से दी गई तहरीर में पति पर हत्या का आरोप लगाया गया है। हत्यारोपी पति संजय को हिरासत मे लेकर कार्रवाई की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours