हाथरस हादसे को लेकर बड़ा खुलासा, भगदड़ के बाद भाग गया था बाबा; CCTV फुटेज आए सामने

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हाथरस। हाथरस में हुई त्रासदी के बाद खुलासों का सिलसिला चल निकला है। गुरुवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आए है जो बाबा के दावों पर सवाल उठा रहा है। इस वीडियो में बाबा का काफिला निकलते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो भगदड़ के बाद का है। हालांकि दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।

बताते चलें कि बाबा के वकील की तरफ से यह बयान जारी किया गया था कि वह हादसे से पहले ही निकल गए थे। इस वीडियो के आखिर में टाइम भी दिखाई दे रहा है, जोकि 2 जुलाई दोपहर 1 बजकर 23 मिनट है।

सत्संग हादसे में पुलिस की कार्रवाई, चार सेवादार गिरफ्तार

सत्संग में भगदड़ के मामले में पुलिस ने नारायण साकार विश्व हरि के चार सेवादारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के संबंध में कुछ देर बाद एसपी प्रेसवार्ता करेंगे। इस हादसे में 121 लोगों की मौत हुई है।

जांच समिति ने एसडीएम, सीओ के लिए बयान

सिकंदराराऊ के गांव फुलरई में सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 श्रद्धालुओं की मौत के बाद मंगलवार रात को ही मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और एडीजी प्रशांत कुमार हाथरस पहुंच गए थे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा किया और किस स्तर से गड़बड़ी हुई इसकी जांच के निर्देश दिए।

एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ और कमिश्नर चैत्रा बी को जांच सौंपी थी। 24 घंटे में जांच रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए। दोनों अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। बुधवार को इस संबंध में एसडीएम सिकंदराराऊ, सीओ और अन्य पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें:- यूपी के रामपुर में भीषण सड़क हादसा, हज करके लौटे प‍िता और तीन बेटों सह‍ित पांच की दर्दनाक मौत

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours