ख़बर रफ़्तार, ग्रेटर नोएडा: बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बड़ा हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने फुटपाथ पर सो रहे तीन युवकों पर गाड़ी चढ़ा दी। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बुधवार की देर रात को हुआ।
पुलिस (Noida Police) ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। जबकि घायल को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है। तीनों युवक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की औद्योगिक इकाइयों में क्रेन चलाने का काम करते थे।
कुछ दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा में एक सड़क हादसा हुआ। यहां फलैंदा गांव के पास एक स्कूल की बस पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
+ There are no comments
Add yours