ख़बर रफ़्तार, अल्मोड़ा: एक टैंकर चालक से अल्मोड़ा में कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. जिसकी रिपोर्ट टैंकर चालक ने अल्मोड़ा पुलिस कोतवाली में कराई है. पीड़ित चालक की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है.
मुजफ्फरनगर के कमेड़ा ककरौली निवासी टैंकर चालक बबलू पाल तेल से भरा टैंकर लेकर बेरीनाग जा रहा था. इस दौरान जब वह अल्मोड़ा के राजपुरा भ्यारखोला के पास पहुंचा तो उसके टैंकर के आगे तीन युवकों ने स्विफ्ट डिजायर कार लाकर खड़ी कर रास्ता रोक लिया. कार से तीन युवक बाहर निकले और उन्होंने बिना किसी कारण के गाली गलौज शुरू कर दी. टैंकर चालक ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि कार से तीन युवक बाहर आए जिनमें एक सोनू पवार और दूसरा पंकज तथा तीसरा उनका एक साथी था. उनमें से एक ने गाली गलौज करते हुए उससे बेवजह मारपीट की.
+ There are no comments
Add yours