अल्मोड़ा: मामूली बात पर टैंकर चालक के साथ युवकों ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, अल्मोड़ा: एक टैंकर चालक से अल्मोड़ा में कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. जिसकी रिपोर्ट टैंकर चालक ने अल्मोड़ा पुलिस कोतवाली में कराई है. पीड़ित चालक की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है.

मुजफ्फरनगर के कमेड़ा ककरौली निवासी टैंकर चालक बबलू पाल तेल से भरा टैंकर लेकर बेरीनाग जा रहा था. इस दौरान जब वह अल्मोड़ा के राजपुरा भ्यारखोला के पास पहुंचा तो उसके टैंकर के आगे तीन युवकों ने स्विफ्ट डिजायर कार लाकर खड़ी कर रास्ता रोक लिया. कार से तीन युवक बाहर निकले और उन्होंने बिना किसी कारण के गाली गलौज शुरू कर दी. टैंकर चालक ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि कार से तीन युवक बाहर आए जिनमें एक सोनू पवार और दूसरा पंकज तथा तीसरा उनका एक साथी था. उनमें से एक ने गाली गलौज करते हुए उससे बेवजह मारपीट की.

टैंकर चालक ने कहा कि किसी तरह उसने अपना वाहन आगे बढ़ाया और कुछ दूरी पर जाकर रोक दिया. इस बीच तीन आरोपी फिर उसके पास पहुंच गए और उसे वाहन से उतारकर उससे मारपीट करने लगे. किसी तरह वह वहां से निकला. चालक ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
थाना प्रभारी जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि टैंकर चालक ने तीन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. जिस पर मामला दर्ज कर लिया है. तहरीर में दो लोगों के नाम और एक अज्ञात की बात कही गई है. जिनके खिलाफ 115(2), 351, 352, 324 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours