अजय भट्ट ने बेतालघाट हादसे में घायलों का जाना हाल, मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: नैनीताल-उधम सिंह नगर सांसद बनने के बाद दिल्ली से लौटे अजय भट्ट ने सुशील तिवारी अस्पताल पहुंचकर विगत दिनों बेतालघाट और ओखल कांडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में घायलों का हाल-चाल जाना. वहीं अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर हादसे में मृतक और घायलों के परिजनों को मुआवजा देने का आग्रह किया है.

सांसद अजय भट्ट ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर विगत 9 जून को बेतालघाट में हुए सड़क हादसे में घायलों और पिछले सप्ताह ओखलकांडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में घायलों का हाल-चाल जाना.साथ ही अस्पताल प्रशासन से प्राथमिकता के आधार पर सभी के उपचार करने के निर्देश दिए. घायलों के परिजनों से मुलाकात कर उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इस दौरान अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर बेतालघाट में वाहन दुर्घटना में मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवजा देने का आग्रह किया है.

उन्होंने कहा कि 9 जून को बेतालघाट में हुए वाहन दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हो गए थे. मुख्यमंत्री धामी से मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये और घायलों को परिवारों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने का निवेदन किया है. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि पहाड़ों पर अधिकतर सड़क हादसे ओवरलोड के चलते हो रहे हैं ऐसे में वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को नहीं बैठाई जाए. उन्होंने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल में उचित उपचार चल रहा है और घायलों को निशुल्क इलाज किया जा रहा है सभी घायलों की स्थिति ठीक है.

पढ़ें-भाजपा से चंदन व कांग्रेस से इकरार के चुनावी मैदान में उतरने पर बिगड़ेगा निर्वतमान सभासद का खेल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours