भाजपा से चंदन व कांग्रेस से इकरार के चुनावी मैदान में उतरने पर बिगड़ेगा निर्वतमान सभासद का खेल  

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, किच्छा: कहावत है कि क्रिकेट तथा चुनावी समीकरण किसके पाले में आकर गिरेगा इसकी सम्भावना लगाना आसान नही होता है, परन्तु सम्भावनाओं के आधार माना जाये तो आगामी दिनों में निकाय चुनाव में भाजपा से वार्ड सभासद पद पर चंदन जयसवाल के लिए कददावर नेता के समर्थन से टिकट मिलना तय माना जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सम्भावनाओं को सत्य माने तो कांग्रेस से इकरार भी टिकट के लिए दावेदारी कर रहे है। ऐसे में अगर समीकरण सही बैठे तो निर्वतमान सभासद के लिए चुनाव मैदान मे निर्दलीय उतर जीत हासिल करना आसान नही होगा।

विदित हो कि निवर्तमान सभासद द्वारा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी से दूरी बनाये रखना पार्टी तथा भाजपा प्रत्याशी को नगवार गुजरा था, ऐसे में पार्टी से आगामी चुनाव में निवर्तमान सभासद प्रत्याशी को टिकट मिलने की राह पहले ही आसान नही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से भी निर्वतमान सभासद द्वारा टिकट प्रयास किये जाने की बात सामने आने पर पार्टी से टिकट मिलने की सम्भावनाओं विराम लग गया है।

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा के कददावर नेता की पार्टी में चली तो चुनाव मंे चंदन जयसवाल को टिकट मिलना तय है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से इकरार के चुनावी मैदान में उतरना तय माना जा रहा है राजनीतिक पंडितो की माने तो अगर दोनों पार्टियों से इन दोनों को प्रत्याशियों बनाया गया तो निर्दलीय चुनाव में उतरने पर जीत के आंकड़े को छू पाना और अधिक मुश्किल हो जायेगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आखिर राजनीतिक समीकरणों का ऊॅट किस करवट बैठता है यह समय के गर्भ में है।

ये भी पढ़ें..क्या सुबह जल्दी कॉफी पीना चाहिए, क्या हो सकते हैं इसके फायदे? एक्सपर्ट ने दी ये खास सलाह

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours