पीएम मोदी ‘मन की बात’ में ऑपरेशन सिंदूर को बदलते भारत की बताया तस्वीर… तिरंगा यात्रा का जिक्र

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में ऑपरेशन सिंदूर को  बदलते भारत की तस्वीर बताया. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ देशवासियों की एकजुटता की सराहना की और तिरंगा यात्रा का जिक्र किया.

: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने आज पहली बार मन की बात को संबोधित किया. मन की बात में पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर बदले भारत की तस्वीर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार अपने मंथली रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में आतंकवाद का जिक्र किया. पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने के लिए देशवासियों की सराहना की. साथ ही कहा कि हमारा संकल्प है कि हमें आतंकवाद को खत्म करना है. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं बल्कि हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है.

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है और संकल्पबद्ध है. आज हर भारतीय का यही संकल्प है कि हमें आतंकवाद को खत्म करना है. साथियों, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है. जिस शुद्धता के साथ, जिस सटीकता के साथ, हमारी सेनाओं ने सीमा पार के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया है, वह अद्भुत है.’

उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंक के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया है. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है और इस तस्वीर ने पूरे देश को देशभक्ति के भावों से भर दिया है, तिरंगे में रंग दिया है.’

पीएम मोदी ने बीकानेर दौरे के दौरान बच्चों के साथ हुई मुलाकात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘मैं अभी तीन दिन पहले बीकानेर गया था। वहां बच्चों ने मुझे ऐसी ही एक पेंटिंग भेंट की थी’ ऑपरेशन सिंदूर ने देश के लोगों को इतना प्रभावित किया है कि कई परिवारों ने इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है. बिहार के कटिहार में, यूपी के कुशीनगर में और भी कई शहरों में उस दौरान जन्म लेने वाले बच्चों का नाम सिंदूर रखा गया है.’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours