7.8 C
London
Saturday, October 5, 2024
spot_img

बिहार में आपसी विवाद में छोटे भाई ने दो बड़े भाइयों को मारी गोली

ख़बर रफ़्तार, मधेपुरा: पहले खून के रिश्ते होते थे अब रिश्तों का खून होता है। लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर अपनों का ही कत्ल करने पर उतर आते हैं। ताजा मामले मधेपुरा जिले से सामने आया है,जहां एक व्यक्ति ने आपसी विवाद में अपने दो बड़े भाई को गोली मार दी, जिसमें एक भाई की मौत हो गई तथा दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि भिरखी वार्ड-25 निवासी, कांग्रेस के मधेपुरा सदर प्रखंड के अध्यक्ष बालेश्वर भगत के तीसरे बेटे राहुल कुमार ने शुक्रवार की रात आपसी विवाद में अपने दो बड़े भाई रमण कुमार और सिंकू कुमार (32) को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में सिंकू कुमार की जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे भाई रमण कुमार को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि सिंकू कुमार मधेपुरा कोर्ट में स्टाम्प वेंडर का काम करता था। वहीं रमन कुमार बालू-गिट्टी का थोक विक्रेता है। पुलिस ने आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Also read- युवक ने मंगेतर से किया रेप, घुमाने के बहाने ले गया ऋषिकेश

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here