एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 30 मई से

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (Air Force Common Admission Test- AFCAT) 2024 की तैयारियों में लगे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। इंडियन एयरफाेर्स की ओर से एफकैट 2 2024 (AFCAT 02/2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया है। अधिसूचना के मुताबिक एफकैट 2 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मई 2024 से शुरू की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 28 जून 2024 तक जारी रहेगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन शुरू होते ही ऑफिशयल वेबसाइट afcat.cdac.in/AFCAT पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।

पात्रता एवं मापदंड

इस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स विषयों से 10+2 उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन/ बीई/ बीटेक उत्तीर्ण किया हो।

एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार ग्राउंड ड्यूटी के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और 26 वर्ष से अधिक न हो। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

कैसे कर सकेंगे आवेदन

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर AFCAT 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा और उसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। अंत में उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर देना है।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है। एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें…अभिषेक-हेड का बल्ला उगलेगा आग या कमिंस के गेंदबाज करेंगे नाइट का शिकार, इन 5 खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजरें

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours