अभिषेक-हेड का बल्ला उगलेगा आग या कमिंस के गेंदबाज करेंगे नाइट का शिकार, इन 5 खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजरें

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  आईपीएल 2024 के लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके है। चार टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। राजस्थान रॉयल्स, केकेआर, सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी की टीम अंतिम-4 में पहुंची है। अब आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-1 मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम केकेआर के बीच 21 मई को खेला जाना है, जिसमें जीत हासिल करने वाली टीम सीधा फाइनल में अपनी जगह बनाएगी।

वहीं, क्वालीफायर -1 मैच में हारने वाली टीम के पास एक चांस रहेगा कि वह एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम के साथ क्वालीफायर में भिड़ेगी। ऐसे में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले क्वालीफायर-1 मैच में इन 5 प्लेयर्स पर हर किसी की निगाहें रहेगी, आइए जानते हैं।

KKR vs SRH Top 5 Players to Watch Out: इन 5 प्लेयर्स पर रहेगी सभी की निगाहें

1. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला आईपीएल 2024 में जमकर गरजा है। अभिषेक शर्मा ने मौजूदा सीजन में कुल 13 मैच खेलते हुए 467 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले।

2. सुनील नरेन (Sunil Narine)

कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर सुनील नरेन का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने मौजूदा सीजन में कुल 13 मैच खेलते हुए 461 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- वो इकलौती एक्ट्रेस जिसने यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा दोनों संग किया काम, पहली ही फिल्म ने दिलाई YRF में एंट्री

3. ट्रेविस हेड (Travis Head)

लिस्ट में तीसरे नंबर पर ट्रेविस हेड का नाम है, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए मौजूदा सीजन में बल्ले से तबाही मचाई और उन्होंने अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की खूब खबर ली। ट्रेविस हेड ने मौजूदा सीजन में 12 मैचों में 533 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले।

4. पैट कमिंस (Pat Cummins)

चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का नाम है, जिन्होंने मौजूदा सीज में 13 मैच में कुल 15 विकेट लिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 9.23 का रहा।

5. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)

पांचवें नंबर पर केकेआर के वरुण चक्रवर्ती का नाम है, जिन्होंने 13 मैच में कुल 18 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉम रेट 8.34 का रहा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours