7.8 C
London
Saturday, October 5, 2024
spot_img

विजिलेंस की टीम ने सहारनपुर में डॉक्टर और एकाउंटेंट को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, नोट गिनने के लिए मंगाईं चार मशीनें

ख़बर रफ़्तार, सहारनपुर: विजिलेंस टीम ने सहारनपुर के पुवारंका सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी समेत दो लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। सीएचसी प्रभारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सीएचओ को प्रोत्साहन राशि दिलाने के नाम पर 10 प्रतिशत रुपये मांगते थे। जिसकी शिकायत इन कर्मचारियों ने मेरठ एंटी करप्शन टीम से की थी।

मेरठ से विजिलेंस एसपी इंदु सिद्धार्थ अपनी टीम के साथ आई और प्रभारी एवं एक एकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है। देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

विजिलेंस की एसपी इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि पुवारंका सीएचसी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर विभाग में संविदा पर काम करने वाले 20 से अधिक कर्मचारियों ने उनके यहां पर 17 जुलाई को शिकायत की थी। जिसमें बताया गया था कि उनके यहां के सीएचसी प्रभारी उनके वेतन से लेकर प्रोतसहान राशि यानि इंसेंटिव दिलाने के नाम पर हर कर्मचारी से 10 प्रतिशत रुपये लेते हैं।

कर्मचारियों से मांगी रिश्वत

एसपी इंदु सिद्धार्थ ने बताया, कि कई कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। प्राेत्साहन राशि दिलाने के नाम पर 10 प्रतिशत की उनसे डिमांड की जा रही है। जिसके बाद टीम ने शनिवार को एक जाल बिछाया और दो कर्मचारियों को 92 हजार 450 रुपये लेकर सीएचसी प्रभारी डा. देशराज सिंह के आवास पर भेजा। यहां पर एकाउंटेंट संदीप शर्मा भी थे। दोनों को कर्मचारियों ने 92 हजार 450 रुपये दिए। जिसके बाद पीछे से आई विजिलेंस टीम ने दोनों को पकड़ लिया।

रुपयों की करा रहे जांच

सीएचसी के आवास की तलाशी ली गई तो वहां पर 21 लाख रुपये और मिले हैं। यह पैसा कहां से आया है, इसकी जांच की जा रही है। देहात कोतवाली में विजिलेंस इंस्पेक्टर गिरीशचंद की तरफ से तहरीर दी जाएगी।

नोट गिनने के लिए मंगाई गई चार मशीन

टीम की एसपी इंदु सिद्धार्थ का कहना है कि अभी नोटों की गिनती पूरी नहीं हुई है। सीएचसी प्रभारी के आवास से 21 लाख 16 हजार 830 रुपए कुल बरामद हुए हैं। पता लगाया जाएगा कि आखिर इतनी रकम कहां से आई है।

ये भी पढ़ेंः- चंपावत में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा वन्य जीव तस्कर, गुलदार की दो खालें बरामद

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here