ख़बर रफ़्तार, देहरादूनः सोशल मीडिया पर देहरादून का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स दो छात्रों को बेल्ट से मारता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि रैली में नहीं पहुंचने पर छात्रों की बेल्ट की पिटाई की जा रही है. जिसके बाद पीड़ित छात्रों की तहरीर के आधार 6 युवकों के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए 5 युवकों के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पहले पक्ष के मुताबिक, आनंद कुमार निवासी प्रेमनगर ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह निजी कॉलेज का छात्र है. वह और उसका दोस्त सुशांत 13 मई की रात हिमगिरी यूनिवर्सिटी, प्रेमनगर की तरफ पैदल जा रहे थे. उस दौरान यूनिवर्सिटी के पास अभिषेक यादव, ऋषभ, हिमांशु रंजन, रोहित ने दोनों को रोककर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने बेल्ट से पीटते हुए, रैली में क्यों नहीं आने का कारण पूछते रहे. मारपीट का वीडियो भी बनाया गया. पुलिस ने पीड़ित छात्रों की तहरीर के आधार शक्ति सिंह, अभिषेक यादव, हिमांशु रंजन, ऋषभ, जय जोशी और रोहित के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया.
वहीं पहले पक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के बाद दूसरे पक्ष ने भी शिकायत दर्ज कराई. दूसरे पक्ष से हिमांशु रंजन निवासी क्लेमेंटटाउन ने तहरीर दी कि 14 मई की शाम को सोनल यादव, शिवम यादव, मनीष राउडी, विशाल राणा, शाश्वत शेखर और अन्य ने उसके साथ एडब्ल्यूएचओ के मेन गेट पर धारदार हथियारों से सिर पर जानलेवा हमला किया. जिससे सिर में गहरी चोट आई और स्थिति गंभीर होने के कारण निजी अस्पताल में उपचार चला. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर सोनल यादव, शिवम यादव, मनीष, विशाल और शाश्वत शेखर के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया.
देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
+ There are no comments
Add yours