नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर सर्राफा व्यापारी को लूटा, पड़ताल में जुटी पुलिस

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, लक्सर: सुल्तानपुर में दुकान से घर लौट रहे सुनार को तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बैग लूट कर फरार हो गए. लूट की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पीड़ित ने इसकी सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन ग्रामीणों को लेकर मौका पर पहुंचे. जिसके बाद पीड़ित पुलिस थाने पहुंचा और घटना के बारे में बताया. वहीं पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल तेज कर दी है.

वहीं घटना के बाद चौकी पर तैनात अपर उपनिरीक्षक रंजीत नौटियाल ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी और क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका. जानकारी के मुताबिक पचेवली गांव निवासी रोहित की सुल्तानपुर पुलिस चौकी के नीचे ज्वैलर्स की दुकान है. बीती रात वह दुकान बंद कर अपने गांव पचेवली टीक्कमपुर के रास्ते से जा रहा था, तभी गांव से पहले बनी पुलिया पर पहले से घात लगाए तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से आकर तमंचे के बल पर उसका बैग लूट लिया.

रोहित ने बताया कि बैग में दिन भर की 15000 हजार की नकदी,तीन किलो चांदी और 1.5 तोले सोने के जेवरात थे. वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल तेज कर दी है. वहीं कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि सुल्तानपुर क्षेत्र से सुनार के साथ लूट का मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.बता दें कि सुल्तानपुर में पहले भी एक सुनार के साथ लूट की घटना हो चुकी है, जिसका आज तक खुलासा नहीं हो पाया है.

पढ़ें- छात्रों को बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, दोनों पक्ष ने दर्ज कराई क्रॉस एफआईआर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours