ख़बर रफ़्तार, कोलकाता: बंगाल सीआइडी ने पिछले दिनों कोलकाता के फ्लैट में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मामले में सीमा इलाके से एक कसाई जेहाद हवलादार को गिरफ्तार किया है, जिसने सांसद के शव को बोटी-बोटी कर पालिथीन के पैकेट में भरा था।बांग्लादेश के खुलना का रहने वाला जेहाद मुंबई में रह रहा था। पता चला है कि अनार के मुंह को तकिये से दबाकर सांस रोककर हत्या की गई।
तीन लोग गिरफ्तार
इस हत्या के मामले में एक महिला सेलेस्टी रहमान का भी नाम सामने आया है, जिसे सांसद को हनी ट्रैप करने के लिए लाया था। सेलेस्टी ने बांग्लादेश के सांसद के साथ दोस्ती की और उन्हें कोलकाता के न्यूटाउन स्थित उस फ्लैट में लेकर आई जहां उनका कत्ल किया गया।
+ There are no comments
Add yours