ख़बर रफ़्तार, चिन्यालीसौड़: उत्तरकाशी के बड़ेथी में शराब की उप दुकान खुलने पर गांव की महिलाओं ने विरोध जताया। रविवार को महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। महिलाओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि गांव में शराब की दुकान बंद होने तक विरोध जारी रहेगा।
बता दें कि नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-7 में शराब की दुकान की उप दुकान खोली गई है। इस पर महिला मंगल दल, युवक मंगल दल से जुड़ी महिलाओं और युवाओं ने बड़ेथी बाजार में विरोध प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। हंगामे की खबर पर धरासू पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं शराब की दुकान बंद करने की मांग अड़ी हैं।
+ There are no comments
Add yours