साहब, गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता है मेरा पति’, एक्सपोर्टर ने पत्नी को दिया तीन तलाक

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, मुरादाबाद:  नागफनी थाना क्षेत्र में निर्यातक ने दूसरी शादी का विरोध करने पर पत्नी को तीन तलाक देकर नाता तोड़ लिया। पीड़ित महिला ने इस मामले में पति समेत ससुराल के आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

थाना नागफनी क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी शादी मुगलपुरा थाना क्षेत्र के लालबाग निवासी निर्यातक के साथ नौ अक्टूबर 2013 को हुई थी। उसका एक बेटा भी है। शादी में मिले दहेज से पति, ससुर, सास, जेठ, जेठानी, ननद लग्जरी कार और एसी के लिए प्रताड़ित करते रहे।
शादी से पहले थे दूसरी लड़की से संबंध

शादी से पहले पति का किसी दूरी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था। वह मेरे सामने ही अपनी प्रेमिका से फोन पर बात करता था। मुझे चाय में नशीली गोली देकर प्रेमिका घर लाता। इसके बाद निर्यातक प्रेमिका को घर में ले आया और पत्नी के साथ ही उसे भी रखा।

पीड़ित महिला ने बताया कि 31 अक्टूबर 2023 को करीब तीन बजे रास्ते में पति मिल गया। आरोप है कि पति ने महिला को तीन तलाक देकर संबंध खत्म कर दिए। एक नवंबर 2023 की सुबह दस बजे पति मेरे मायके पहुंचा और माफी मांगने लगा और अपने घर ले जाने लगा। पीड़िता ने आरोपित के साथ जाने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपित महिला और उसके मायके वालों को जान से मरवाने की धमकी दे रहा है।

ये भी पढ़ेंः- देहरादून: देर रात बाइक पर घूमने निकले चार दोस्‍त, एक ने बढ़ाई स्‍पीड और हो गया हादसे का शिकार; दो घरों के चिराग बुझे

सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत आठ के खिलाफ तीन तलाक, दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और छेड़खानी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours