ख़बर रफ़्तार, जलालाबाद : क्षेत्र के एक गांव की कक्षा 11 की छात्रा प्रेमी संग 15 लाख रुपये से अधिक की कीमत के जेवर लेकर फरार हो गई। पिता ने बहला-फुसला कर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री एक पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ाई कर रही है। थाना अल्हागंज के गांव ठिंगरी निवासी एक 24 वर्षीय युवक पुत्री को 24 जनवरी को बहला-फुसलाकर घर से अपने साथ भगा ले गया और साथ में एक पुश्तैनी हार कीमत करीब सात लाख, एक हाथ का फूल कीमत करीब तीन लाख और एक लाख चालीस हजार रुपया नकद व कमर की पेटी सोने की 500 ग्राम की और पायल चांदी की 400 ग्राम, दो अगूंठी दो तोला की, सोने की एक जंजीर दो तोला, कंगन, चार चूड़ी 200 ग्राम की व एक छोटे बच्चे की जंजीर व अन्य सामान ले गया।
+ There are no comments
Add yours