बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार –

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, ऋषिकेश: शहर की सुरक्षा में सेंध लगाने पहुंचे पंजाब के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने दो धारदार खुखरी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अवैध रूप से खुखरी रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे, उससे पहले पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया.

कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि एसएसपी अजय सिंह और एसपी देहात लोकजीत सिंह के निर्देश पर पुलिस ने देहरादून रोड स्थित जंगलात बैरियर पर वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान दो संदिग्ध पुलिस को दिखाई दिए. चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो दोनों संदिग्ध भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने भी उनका पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर संदिग्धों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर दोनों संदिग्धों के पास से पुलिस को धारदार खुखरी बरामद हुई.

आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह और हरप्रीत सिंह निवासी फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई. पूछताछ में आरोपियों का कहना है कि वह आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे. वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. कोतवाल ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. कोतवाल ने बताया कि ऋषिकेश में बाहर से आकर जो लोग अपराध करने की मंशा लेकर आ रहे हैं, उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे. पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है, अपराधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी.

पढ़ें- वीकेंड पर पैक हुआ ऋषिकेश, ट्रैफिक दबाव बढ़ने से राहगीर परेशान

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours