साली से शादी करने के लिए पहली ही रात पत्नी को बता दिया किन्नर, दूल्हा बोला- इसकी बहन बहुत खूबसूरत है उसी से करुंगा शादी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बरेली : विवाह की अगली रात ही पति ने पत्नी को किन्नर बता दिया। विरोध पर ससुरालियों ने पीटा। अगले दिन बहन आई तो शौहर ने उससे छेड़छाड़ की। कहा कि तुम्हारी बहन बहुत खूबसूरत है। हम दोनों ही पति-पत्नी की तरह रहेंगे जिसका विरोध किया। घर वाले आए। घर वालों ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है। आप लोग गलत बोल रहे हैं।

मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद भी नहीं माना पति

मेडिकल कराया गया जिसमें महिला होने की पुष्टि हुई। बावजूद पति नहीं माना। इसके बाद ससुराली दहेज की मांग करने लगे। कहां की तुम्हारे मां-बाप ने बहुत कम दहेज दिया। दो लाख रुपये लेकर आएगी, तभी तुम्हें रखेंगे। नहीं तो नहीं रखेंगे। इंकार पर आरोपित ने तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया। सारा सामान हड़प लिया।

पीड़ित ने इज्जतनगर थाने में मामले में शिकायत की है। 19 मई को उसका निकाह हुआ था। इज्जतनगर इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह ने बताया कि प्रकरण में शिकायत मिली है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े..उत्तराखंड: ओएनजीसी मुख्यालय को दून से शिफ्ट करने की तैयारी, सीएम धामी से स्टॉफ यूनियन ने लगाई दखल की गुहार

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours