
ख़बर रफ़्तार, किच्छा: विधायक तिलक राज बेहड़ ने राजस्थान में कांग्रेस के चुनाव प्रचार में जुटे होने के चलते क्षेत्रवासियों को छठ पूजा के महा पर्व की बधाई दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों की मांग पर ग्राम भमरौला,फुलसंगा,तुर्कागोरी,पंतनगर और शिमला,आनंदपुर में छठ घाटों का विधायक निधि से निर्माण अथवा सौन्दियकरण कराया गया है, तथा आगे और भी क्षेत्र में तेजी से निर्माण कार्य कराये जायेंगे।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ ने विधायक निधी से निर्मित कराए गये 21.30 लाख की लागत से 5 छठ घाट स्थलों का फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा, राजेश प्रताप सिंह, जनार्दन सिंह, महेंद्र शर्मा, गुड्डू तिवारी, जियाउल रहमान, कमलदेव तिवारी, सुरेशगौरी, शिशुपाल सिंह, यामीन अंसारी, प्रेम आर्या, अजीत सचदेवा, सुनीता कश्यप, जगदीश कुमार, प्रवेश गंगवार, मोरपाल सिंह, हरदयाल, लियाकत, धर्मेन्द्र यादव, रामरतन गुप्ता, बाल किशन यादव, निशांत शाही, जगरूप गोल्डी, दानिश मलिक, जुबेर खान, मनोहर बाल्मीकि, राज नरेंद्र सिंह, ऐ डी मिश्रा, रामसूरत, राजपाल सिंह, मन्नू, राजेश शर्मा, सरताज मलिक, सुनील कुमार, त्रिभुवन, रहीम, पंकज, मोज कुमार, संतोष कुमार, पृथ्वी, राजेश पार्षद, रवि कुमार, राजेश कुमार, दूज राम, सुदामा पटेल, आदित्य, मन्नू थे।
+ There are no comments
Add yours