
खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा पांच-पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन बार टूर्नामेंट जीता है। वहीं, गुजरात टाइटंस, डेक्कन चार्जर्स, राजस्थान और सनराइजर्स हैदराबाद एक-एक बार यह खिताब जीतने में सफल हुई है। अब आरसीबी ने खिताब जीत लिया है।
आईपीएल 2025 अपने अंजाम तक पहुंच गया। मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह उनका पहला आईपीएल खिताब है। कोहली आईपीएल के शुरुआत से ही आरसीबी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं और आखिरकार 18वें सीजन में जाकर वह आईपीएल की ट्रॉफी उठा सके।
आईपीएल 2025 अपने अंजाम तक पहुंच गया। मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह उनका पहला आईपीएल खिताब है। कोहली आईपीएल के शुरुआत से ही आरसीबी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं और आखिरकार 18वें सीजन में जाकर वह आईपीएल की ट्रॉफी उठा सके।
लखनऊ, पंजाब और दिल्ली ने नहीं जीता खिताब
इस लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी और तब दिवंगत शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत हासिल की थी। इससे पहले 2021 तक आठ टीमों के बीच यह लीग खेली जाती थी, लेकिन पिछले तीन सीजन से इसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उससे पहले 2010 में भी 10 टीमें खेली थीं। वहीं, 2012 और 2013 में नौ-नौ टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा पांच-पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन बार टूर्नामेंट जीता है। वहीं, गुजरात टाइटंस, डेक्कन चार्जर्स, राजस्थान और सनराइजर्स हैदराबाद एक-एक बार यह खिताब जीतने में सफल हुई है। अब आरसीबी ने खिताब जीत लिया है। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ही ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है।


















+ There are no comments
Add yours