IPL 2024: पिता की तरह क्रिकेटर बनेंगी वामिका? Virat Kohli ने अपनी बेटी के बारे में किया बड़ा खुलासा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली। विराट कोहली यूं तो अपने निजी जीवन पर ज्यादा कुछ बोलते नहीं हैं, खासकर अपनी बेटी वामिका को लेकर। वह वामिका को मीडिया की नजरों से जितना बचा सकते हैं बचाते हैं, लेकिन कोहली ने खुद वामिका की एक खास आदत का स्वागत किया है। विराट कोहली ने बताया कि उनकी बेटी को भी क्रिकेट काफी पंसद आ रहा है।

विराट कोहली के बयान के बाद से ये हर किसी को लगने लगा है कि वामिका भी अपने पिता की तरह क्रिकेट में करियर बना सकती है। विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा हैं जो बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। लेकिन बचपन में वामिका का झुकाव क्रिकेट की तरफ दिखाई दे रहा है।

  • वामिका घुमाती है बल्ला

कोहली ने बताया कि उनकी बेटी ने बल्ला पकड़ना सीख लिया है और वो जमकर बल्ला घुमाती है। कोहली ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के शो पर कहा, “मेरी बेटी ने बल्ला पकड़ना सीख लिया है और उसे बल्ला घुमाने में मजा आता है। लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या होगा, ये अंत में उसकी पसंद का मामला है।”

अनुष्का ने कुछ महीने पहले एक बेटे को जन्म दिया है। विराट और अनुष्का ने बेटे का नाम अकाय रखा है। अपने बेटे के बारे में विराट ने कहा, “बच्चा अच्छा है, हेल्दी है। सब कुछ बढ़िया है। शुक्रिया।”

आरसीबी की वापसी पर कही ये बात

कोहली की टीम आरसीबी की आईपीएल 2024 की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। लेकिन बाद में इस टीम ने दमदार वापसी की। टीम अभी भी किसी तरह प्लेऑफ की रेस में हैं, हालांकि उसके आगे जाने की संभावना कम है। टीम की वापसी को लेकर कोहली ने कहा, “मई का महीने हमारे लिए काफी अच्छी रहा है। अप्रैल में मुझे लगता है कि हम काफी बुरे दौर से गुजर रहे थे। मई में हमें उम्मीद की किरण मिली। हम इस बात से खुश हैं कि हम फैंस को खुश होने का मौका दे पाए।”

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours