ख़बर रफ़्तार, ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में गैस सिलेंडर की घटतौली करने का मामला सामने आया है, जहां इंडेन गैस एजेंसी के सप्लायर गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग कर रहे थे। इसी दौरान स्वतंत्र पत्रकारों व स्थानीय लोगों ने रिफिलिंग कर रहे दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
दरअसल, मामला ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र के लक्कड़ घाट का है। बताया जा रहा है कि 2 व्यक्ति सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग कर रहे थे। स्वतंत्र पत्रकारों द्वारा इस का विरोध करने पर गैस की रिफिलिंग कर रहा व्यक्ति गाली गलौज व मार पिटाई पर उतर आया। जिसका स्थानीय लोगों ने भी विरोध किया।
वहीं मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित होने के बाद गैस सप्लायर मौके से फरार हो गए। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से इन पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।
+ There are no comments
Add yours