ख़बर रफ़्तार, किच्छा: देश विदेश भेजने के लिए अब लोगो को परेशान होने की आवश्यकता नहीं उक्त वक्तव्य उमराह व बगदाद कोनैन ट्रेवल्स नगर शाखा का भव्य शुभारंभ के दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रतिष्ठान स्वामी मोहम्मद फैजान ने प्रतिष्ठा के उद्घाटन अवसर पर कहे उन्होंने बताया कि उमराह व बगदाद कोनैन ट्रेवल्स द्वारा हज उमरा बगदाद जयरत कर्बला शरीफ मस्जिद अक्स कुवैत सऊदी आदि के लिए अनेक प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी इस दौरान प्रतिष्ठा का शुभारंभ मुफ्ती शरीफ खान मिस्बाही ने विधिवत प्रतिष्ठा का शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने कहा कि उमराह व बगदाद कोनैन ट्रेवल्स खुलने से स्थानीय लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा वह यात्रा के लिए जाने वालों को इधर-उधर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी उन्होंने प्रतिष्ठान स्वामी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर उपस्थित थे मोहमद फैजान रजा, मुफ्ती शरिफ खान मिस्वाही, नजाकत खान, शाकिर अंसारी, सलीम मलिक थे।
उमराह व बगदाद कोनैन ट्रेवल्स नगर शाखा का भव्य शुभारंभ

+ There are no comments
Add yours