दिल्ली के ज्योति नगर में चार मंजिला इमारत में लगी आग, दमकल की 20 गाड़ियों ने पाया काबू

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ज्योति नगर के दुर्गापुरी एक्सटेंशन इलाके में एक चार मंजिला इमारत में सोमवार सुबर आग लग गई। इसके बेसमेंट में एक कपड़ा कंपनी का शोरूम है। हालांकि सभी निवासियों को बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन एक व्यक्ति जिसकी पहचान जितेंद्र उर्फ ​​छोटू के रूप में हुई है, लापता बताया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम को सुबह 6.01 बजे पीसीआर कॉल मिली, जिसमें ज्योति नगर के दुर्गापुरी एक्सटेंशन इलाके में 100 फुटा रोड के पास रेमंड शोरूम में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और लगभग 20 दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।
150 गज के प्लॉट में बनी है इमारत

पुलिस के मुताबिक, 150 गज के प्लॉट पर बनी संपत्ति का मालिक लेफ्टिनेंट ओम प्रकाश के बेटे पदम सिंह और उनके भाई संजय का है। शोरूम के अलावा इमारत की पहली मंजिल पर एक गोदाम भी था। दूसरी और तीसरी मंजिलें आवासीय थीं, जिन पर क्वार्टर बने हुए थे।

घटना करीब सुबह 6 बजे घटी

डिविजनल फायर ऑफिसर एके जयसवाल ने कहा, “सुबह करीब 6.05 बजे हमें आग लगने की सूचना मिली और हमारी टीम दो स्काई-लिफ्ट और 22 फायर टेंडर के साथ तुरंत मौके पर पहुंची। इसके साथ ही, हमने निवासियों को निकालने के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया है।”

ये भी पढ़ें…हल्द्वानी के फतेहपुर क्षेत्र में दिखे गुलदार के शावक, दहशत में आए लोग

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours