ख़बर रफ़्तार, मुरादाबाद: मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव में बुधवार देर रात करीब तीन बजे एक युवती को अगवा करने के लिए चार युवक तमंचों से लैस होकर घर में घुस गए। परिवार ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी। जिससे युवती के भाई, मां बाप गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिवपुरी गांव निवासी ग्रामीण की बेटी को करीब एक साल पहले दूसरे समुदाय का मुस्लिम नाम का युवक बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने युवती को बरामद कर परिवार को सौंप दी थी। जबकि आरोपित को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया था। इसके बाद ग्रामीण ने अपनी बेटी की शादी संभल के गांव में कर दी थी। जबकि आरोपी भी जेल से जमानत पर छूट गया था।
+ There are no comments
Add yours