ख़बर रफ़्तार, श्रीनगर: उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश को 15 अगस्त के बाद एयर एंबुलेंस की सौगात मिलने जा रही है. एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलने के बाद मरीजों को तुरंत अस्पतालों तक पहुंचाया जा सकेगा. साथ ही जो क्षेत्र सड़कों से दूर हैं, वहां पर सरकार डंडी कंडी देने जा रही है. जिसके तहत जो व्यक्ति मरीजों को सड़कों तक पहुंचाएगा, उनको 2000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज को छोड़कर अन्य सरकारी अस्पतालों में ओपीडी पर्चा के रेट घटाए गए हैं. राजकीय प्राथमिक अस्पतालों में 13 रुपए की जगह10 रुपए, जबकि सामुदायिक में 15 रुपए की जगह 10 रुपए प्रति मरीज ओपीडी का चार्ज लिया जाएगा. इसी तरह उप जिला अस्पताल और जिला अस्पताल में अब 28 से लेकर 29 रुपए वाली ओपीडी पर्ची के रेट को घटाकर 20 रुपए किया गया है. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस के लिये अब 28 रुपए की जगह 20 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा.
धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 500 डॉक्टर की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी, जिससे मरीजों को जल्द उपचार मिल सकेगा. वहीं किसी भी सरकारी अस्पताल में बनी ओपीडी पर्ची को अन्य सरकारी अस्पतालों में दिखाकर भी इलाज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता की स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुए 20 करोड़ की लगात से थैलीसैंण में उपजिला चिकित्सालय बनाया जाएगा. साथ ही आरडब्ल्यूडी विभाग को जल्द चिकित्सालय की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
+ There are no comments
Add yours