ख़बर रफ़्तार, लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर से प्यार-मोहब्बत का बड़ा मामला सामने आया है. यहां जब युवती के परिजनों ने प्रेम विवाह का विरोध किया तो युवती खुद ही प्रेमी कर घर पहुंची और युवक के परिजनों से शादी की बात की. मजे की बात ये है कि युवक के परिजन प्रेम विवाह के मंजूर हो गए.
बताया जा रहा है कि यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली युवती की रिश्तेदारी हरिद्वार जिले के लक्सर में है. युवती अक्सर अपने रिश्तेदारी में आया करती थी, तभी उसकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाले युवक से हो गई. धीरे-धीरे ये मुलाकात पहले दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. आखिर में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. दोनों ने ये बात अपने घरवालों को भी बताई, लेकिन युवती के घर वाले इसके लिए राजी नहीं हुए.
युवती के परिजनों ने बिरादरी और रिश्तेदारों के दबाव के चलते शादी से इंकार कर दिया. युवती के परिजनों ने उसकी शादी के लिए कही और लड़का देखने को शुरू कर दिया, लेकिन युवती हर कीमत पर अपने प्रेमी से ही शादी करना चाहती थी. इसीलिए युवती दो दिन पहले परिजनों को बिना बताए सीधे प्रेमी के घर पहुंच गई.