
खबर रफ़्तार, नैनीताल: तल्लीताल डीएसबी कॉलेज के समीप महिला छात्रावास के रास्ते पर तीन युवकों को शराब पीना भारी पड़ गया। पुलिस ने तीन के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार देर शाम महिला छात्रावास के समीप रास्ते पर तीन युवक शराब पी रहे थे।
जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि शराब पी रहे तीन युवकों भवाली निवासी रमेश चन्द्र, भूमियाधार निवासी दीपक कुमार व तल्लीताल निवासी गोपाल सिंह के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।
+ There are no comments
Add yours