
खबर रफ़्तार, कासगंज: पटियाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर दिल्ली, हरियाणा व अन्य प्रांतों से चोरी की गईं 12 बाइकों को बरामद किया। पुलिस ने चारों को प्रेस वार्ता के बाद जेल भेजा है।
एसपी अंकिता शर्मा ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करने वाली पटियाली पुलिस को 25 हजार रुपए का पुरस्कार देने का ऐलान किया। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि पटियाली पुलिस रात्रि चेकिंग पर थी। पुलिस को सूचना मिली कि ककराला बघराई रोड शयौर माता मंदिर के पास से अनुज पुत्र राजेश, जतिन पुत्र विजय सिंह, आरिफ पुत्र फिरोज निवासी गली 15 ए ब्लॉक सोनिया बिहार थाना खजूरी खास दिल्ली के अलावा अनुज पुत्र राकेश निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना पटियाली जनपद कासगंज को 12 चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार है।
चोरों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने दिल्ली से 05, हरियाणा से चार, नोएडा से तीन बाइक चोरी की हैं। उन्होंने बताया कि जिले के अलावा आस-पास के जनपदों में सस्ते दामों बेच देते हैं। एएसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि ये शातिर चोर हैं। इनके खिलाफ अन्य जनपदों में भी बाइक चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने खुलासा करने वाली पटियाली पुलिस को 25 हजार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
+ There are no comments
Add yours