
खबर रफ़्तार, गंजडुंडवारा: कस्बे के निजी अस्पतालों के साथ ही सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र भी आग से सुरक्षा को लेकर तैयार नहीं हैं। यहां घटना होने पर भयावह स्थिति हो सकती है, मौत के मुहाने पर कई जाने पहुंच सकती हैं। सीएचसी में एक वर्ष पूर्व फायर सेफ्टी सिस्टम इंस्टॉल तो हुआ लेकिन शुरू न हो सका।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पिछले वर्ष सरकारी अस्पताल में हुए अग्निकांड से सबक ले शासन के निर्देश पर लाखों रुपये खर्च कर फायर सेफ्टी सिस्टम इंस्टॉल कराया गया। जिसमे कार्यदायी संस्था द्वारा फायर सेफ्टी के लिए फायर अलार्म सिस्टम, स्मोक डिटेक्टर, हीट डिटेक्टर, मैनुअल पुल स्टेशन, अग्निशामक,फायर स्प्रिंकलर सिस्टम आदि इंस्टॉल कर दिया गया। लेकिन लगभग एक वर्ष होने को है यह चालू न हो सका है। वर्तमान में यह शोपीस मात्र बन कर रह गया है। सीएचसी पर 50 बैड की सुविधा है। अगर आग लगने जैसी कोई घटना होती है, तो वार्ड से मरीजों को बाहर निकाल पाना मुश्किल हो जाएगा। स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदार फायर सिस्टम को सुचारु कराए जाने को लेकर गंभीर नहीं हैं।
आग से बचाव को टंगे छोटे सिलेंडर
सीएचसी पर आग सेफ्टी की स्थिति काफी खराब है। आग से बचाव का कोई विशेष इंतजाम नहीं है।आग से बचने के नाम पर केवल छोटे अग्निशमन यंत्र के सिलेंडर दीवारों पर टांग दिया गया है। ऐसी स्थिति मे अगर आग की बड़ी हुई तो मरीजों को जिदंगियां दांव पर होंगी।
+ There are no comments
Add yours