दुनिया भर में मनाया जा रहा है 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में किया योगाभ्यास, आदि कैलाश पहुंचे धामी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार: आज 21 जून है, यानी 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस. आज दुनियाभर में लोग योग कर रहे हैं. हमारे देश में भी योग को लेकर विशेष आयोजन किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एसकेआईसीसी (शेर-ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर) में योग किया. पीएम मोदी को योग से विशेष लगाव है.

उन्हीं के विशेष प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी. इसके बाद 2015 से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. पीएम मोदी ने दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, लखनऊ, मैसूर और संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय सहित दुनिया भर के प्रतिष्ठित स्थानों पर योग दिवस की मेजबानी करके इसका प्रचार प्रसार किया है.

आज पीएम मोदी पहली बार जम्मू कश्मीर में योग दिवस का नेतृत्व कर रहे हैं. 21 जून 2024 के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम, स्वयं और समाज के लिए योग, व्यक्तिगत कल्याण और सामाजिक सद्भाव दोनों को बढ़ावे के लिए योग है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours