बरेली: जेल भिजवाने की धमकी से दहशत में युवक ने किया सुसाइड

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बरेली: कैंट थाना क्षेत्र के भौआपुर गांव के युवक ने मुकदमा लिखवाकर जेल भेजने की धमकी से परेशान होकर खेत में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव भौआपुर निवासी रामगोपाल (40) ने शनिवार दोपहर 3:30 बजे गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर खेत में पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली। प्रधान के पति नेमचंद ने कैंट पुलिस को सूचना दी। मौके पर अंडर ट्रेनी एएसपी मेविस टॉक और प्रभारी निरीक्षक कैंट राजेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।

मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि गांव के एक युवक ने रामगोपाल के खिलाफ दूसरे व्यक्ति से एसएसपी और कैंट थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दिलाई थी। उसने शनिवार को रामगोपाल को प्रताड़ित करते हुए झूठा मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवाने की धमकी दी थी, जिससे वह अवसाद में आ गया और फंदे पर लटक कर जान दे दी। राम गोपाल चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। परिवार में पत्नी मीना और पांच बच्चे हैं। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कैंट राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। मृतक के परिजनों ने अभी कोई भी तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours