
खबर रफ़्तार, रुद्रपुर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में फरार वांछित बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। थाना ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन चन्द्र पाण्डे ने बताया कि 19 अप्रैल 2024 को भमरोला निवासी बलविंदर सिंह ने तहरीर देते हुए बताया था कि 17 मार्च 2024 को बाइक संख्या यूके06 एपी 7462 को चोर के द्वारा संजय नगर खेड़ा मोदी मैदान से चोरी कर लिया था।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज नदीम, अमन, आकाश को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि विपिन निवासी करतारपुर रोड भोट फार्म थाना बिलासपुर जिला रामपुर और गुरजन्त फरार हो गए थे। तभी से आरोपी फरार चल रहे थे। बुधवार को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्ला फार्म के सामने से विपिन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। आरोपी पिछले करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था।
+ There are no comments
Add yours