
खबर रफ़्तार, हल्द्वानी: ज्यादा नंबर लाने के दबाव में 10वीं का एक छात्र रिजल्ट आने से पहले ही घर से फरार हो गया। परिवार और पुलिस पिछले 20 दिन से उसे तलाश रहे थे और अब वो हल्द्वानी से 1525 किमी दूर महाराष्ट्र में मिला। पुलिस ने उसे सकुशल एक व्यक्ति के घर से बरामद कर लिया है।
अंबा विहार तल्ली हल्द्वानी निवासी एक किशोर 10वीं का छात्र था और 12 मई को वह अचानक लापता हो गया। उसका 10वीं का परिणाम आने वाला था। परिवार और पुलिस ने उसकी भरसक खोज की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया गया। सीसीटीवी खंगाले गए और किशोर के स्विच ऑफ मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया।
बीते दिनों मोबाइल ऑन हुआ तो पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली। छात्र महाराष्ट्र के सोलहपुर में था। आनन-फानन में एक टीम यहां से रवाना हुई और उसे बरामद कर लिया। यहां वह एक व्यक्ति के घर पर रह रहा था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह परिवार से नाराज होकर चला गया था। परिवार उससे 10वीं के परीक्षा परिणाम में अधिक नंबर की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उसके नंबर कम थे और इसी डर से वह भाग गया।
+ There are no comments
Add yours