मसूरी में मंत्री गणेश जोशी की बैठक में बेरोजगार संघ सचिव का हंगामा, एमडीडीए अफसरों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, मसूरी: नगर पालिका परिषद में मसूरी की समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा बैठक ली जा रही थी. इसी दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सचिव नितिन दत्त बैठक में पहुंच गए. नितिन ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर मसूरी शहर को बर्बाद करने का आरोप लगा दिया.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की बैठक में हंगामा

 नितिन दत्त ने बुलंद आवाज के साथ बैठक में शहर में हो रहे कथित भ्रष्टाचार की बात कही. उन्होंने अधिशासी अभियंता पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने मंत्री गणेश जोशी के सामने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के द्वारा बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देकर डोमेस्टिक नक्शे पास किए जा रहे हैं. परंतु सभी लोग उसका व्यवसायीकरण कर रहे हैं. विभाग इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

बेरोजगार संघ के सचिव नितिन दत्त ने एमडीडीए के अफसरों पर लगाए तमाम आरोप

बैठक में मुखर हुए नितिन दत्त को मंत्री गणेश जोशी द्वारा कई बार शांत करने की कोशिश की गई, परंतु नितिन दत्त शांत नहीं हुए. जिसके बाद पुलिस द्वारा नितिन दत्त को पालिका के सभागार से बाहर किया गया. नितिन दत्त ने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर मसूरी में निर्माण करा रहे हैं. गरीब लोगों को चिन्हित कर उनके द्वारा बनाये जा रहे एक दो कमरों को सीज कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से आग्रह किया कि मसूरी को बचाए जाने को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा खेले जा रहे खेल का संज्ञान लेकर जल्द कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें:- दिनदहाड़े जेल के बाहर से दो बाइकें चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours